रांची (RANCHI) संथाल में हुए एक हज़ार करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत ईडी जांच कर रही है. गुरुवार को साहिबगंज डीएम विभूति कुमार से ED ने पूछताछ की. गुरुवार की पूछताछ में साहिबगंज DMO और निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के बीच हुए व्हाट्सएप चैट का डिटेल्स ब्योरा ईडी को मिला है. पिछले 11 दिसंबर 2021 को दोनों के बीच हुए एक चैट में विभूति कुमार ने सुमन कुमार को लिखा था 20 किलो की डिलीवरी हो चुकी है. बाकी डिलीवरी इसी सप्ताह हो जाएगी. कोडवर्ड में हुए इस चैट को लेकर ईडी ने डीएम से पूछा कि इसका मतलब क्या है?
डीएम ने कहा सुमन कुमार को शुद्ध घी की जरूरत थी. इसके लिए उसे 20 किलो शुद्ध घी की आपूर्ति की गई थी. पूर्व में भी मैं उसे घी की आपूर्ति की थी. ईडी ने इस जवाब के बाद सवाल किया कि क्या आप डेयरी फॉर्म चलाते हैं. साहिबगंज से रांची तक घी पहुंचा रहे थे. ईडी ने उस लेनदेन के सबूत को दिखाते हुए गुमराह नहीं करने की भी चेतावनी दी. डीएमओ विवेक कुमार ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दो बार में सुमन सिंह को करीब 25 लाख की राशि दी थी. लेकिन ईडी को शक है कि विभूति ने 25 लाख से अधिक राशि सुमन तक पहुंचाई है. मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने 6 मई 2022 को पूजा सिंघल और उनसे जुड़े 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी तब उनके सीए सुमन कुमार के यहां से 19.76 करोड़ रुपए नगद मिला था.
4+