जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में पिछले दिनों सोनारी के मरीन ड्राइव रोड किनारे जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी और मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरा डंपिंग यार्ड में कचड़ा डंप किया जाता है. कचरा डंपिंग करने से बगल के बस्ती और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. असामाजिक तत्व कभी-कभार कचरे में आग भी लगा दी जाती थी. जिससे हवा जहरीली होती जा रही थी. क्षेत्र के कई लोग इस जहरीली हवा से बीमार भी पड़े थे. इसको लेकर अपार्टमेंट के लोगों ने जमशेदपुर के उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा था और कार्रवाई करने की बात कही थी. उसके बाद भी कुछ नहीं होने से क्षेत्र के लोगों ने इस मामले को लेकर एनजीटी में उपायुक्त विजया जाधव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के साथ जुस्को के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
डंपिंग यार्ड के चारों तरफ बनेगा बाउंड्री वॉल
शिकायत मिलने के बाद जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव और जुस्को के अधिकारी एक महत्वपूर्ण बैठक कर मरीन ड्राइव डंपिंग यार्ड पहुंचे और वहां जल रहे कचरे को वाटर कैनन से बुझाने का काम किया. साथी जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी बहुत जल्द मरीन ड्राइव के डंपिंग यार्ड में 15 वित्त आयोग की मदद से बाउंड्री वॉल बनाने का फैसला लिया है. और वहां विचार ओपन और पार्क का निर्माण कराएगी. ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा आग नहीं लगाई जा सके और आगे इस कचरा डंपिंग को खैरबनी में शिफ्ट करने की योजना है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+