Big Update : बैंक अधिकारी सुप्रियो मजूमदार आत्महत्या मामले में रामगढ SP के रीडर सहित अन्य पर FIR दर्ज, मृतक के पिता ने दर्ज कराया मामला

रांची - बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी सुप्रियो मजूमदार आत्महत्या मामले में परिवार की ओर से चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इसमें कई पुलिस अधिकारियों को नामजद बनाया गया है.
किनके खिलाफ परिवार ने आरोप लगाया
रामगढ़ में पदस्थापन के दौरान बैंक अधिकारी सुप्रियो मजूमदार एक फर्जी लोन के मामले में फंस गए थे. उनके अलावा बैंक के कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे. इसकी सीबीआई जांच शुरू हुई सुप्रियो मजूमदार को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दिया.जबकि अन्य अधिकारियों पर मामला चल ही रहा था. अपने सुसाइड नोट में सुप्रियो मजूमदार ने पूरे हालात का वर्णन करते हुए कहा था कि क्लीन चिट मिलने से बैंक के कुछ अधिकारी जो फंसे हुए थे, वे साजिश रचने लगे. इस बीच एक व्यक्ति द्वारा सुप्रियो मजूमदार पर रामगढ़ थाना में यह आरोप लगाते हुए कि उन्होंने लोन देने से इनकार कर दिया प्राथमिक की दर्ज करा दी थी. इससे सुप्रियो मजूमदार काफी परेशान हो गए. सुसाइड नोट में इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रामगढ़ पुलिस उन्हें मानसिक रूप से इस मामले को लेकर परेशान करती रही. उनके बैंक के अधिकारी अभी प्रताड़ित करते रहे. इस मानसिक प्रताड़ना की वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसे कठोर निर्णय लेने को मजबूर हुए.
किन्हें बनाया गया नामजद अभियुक्त
सुप्रियो मजूमदार के पिता आलोक मजूमदार ने रांची के चुटिया थाना में रामगढ़ के एसपी,डीएसपी के रीडर और उनसे जुड़े मामले के रामगढ़ थाना के अनुसंधानकर्ता को नामजद बनाया है. इन सभी अभियुक्तों पर सुप्रियो मजूमदार के साथ मानसिक प्रताड़ना का आरोप है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
4+