निजीकरण के विरोध में ईसीआरकेयू ने किया विरोध प्रदर्शन ,कहा -"रेल बचाओ -देश बचाओ


धनबाद(DHANBAD)| मंगलवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपीसी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर भोजन अवकाश के समय दोपहर 12:30 बजे धनबाद शाखा दो (रनिंग रूम के सामने, हिल कॉलोनी धनबाद)के कार्यालय के समक्ष"रेल बचाओ -देश बचाओ"कार्यक्रम के तहत ईसीआरकेयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिए.
मुख्य मांगे थी ,"निगमीकरण और निजीकरण बंद करो', बता दें कि यह प्रदर्शन पूरे भारतीय रेलवे के एआईआरएफ के एफिलिएटेड संगठनों द्वारा आज ही के दिन एक साथ किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में ईसीआरकेयू के टीके साहू,एके दा, एनके खवास,परमेश्वर कुमार,सुदर्शन महतो,सोमेन दत्ता,ए पूरन, शिवा दास,राकेश कुमार लकडा,गोल्डन कुमार,एस मंजेश्वर राव,सुबोध कुमार सिंह,ऋषिकेश प्रसाद राय,आरबी तिर्की,सुभाष कुमार यादव,संजीत कुमार,मृग भूषण कुमार,प्रदीतो सिन्हा,मुकेश पंडित,रंजीत कुमार,जफर सिद्दीकी,राजीव कुमार,मनोज कुमार तिवारी,मो इकबाल,कैलाश महतो,अभिषेक कुमार,मिथिलेश कुमार सिंह,उमेश कुमार,जयपाल सोनी,गजेंद्र कुमार सिंह,रवि शंकर कुमार,कमाल अशरफ,धनंजय प्रसाद,सरवन कुमार,के महतो,राजेश कुमार महतो,रवि रोशन कुमार,संजीव कुमार,लक्ष्मी रविदास,एमके मुकेश,अमित कुमार और बी एन चटर्जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
4+