लोहरदगा (LOHARDAGA): शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा से सुभाष चौक तक जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को पदयात्रा निकाला. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शामिल हुए. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पदयात्रा शुरू होकर सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्रबोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा साथ संपन्न हुआ.

केंद्र के निर्देशानुसार किया गया जागरूकता कार्यक्रम
मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र के निर्देशानुसार क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. घर-घर, गांव-गांव जाकर कांग्रेस ने देश हित में किए गए कार्यों की जानकारी आमजनों को दी. ताकि लोग यह जान सकें कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस ने अपना बलिदान किस रूप में दिया हैं. कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गौरव यात्रा निकाला जाएगा. इस गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेसी देश हित में उठाए गए कदमों की जानकारी भी आम जनों तक पहुंचाएंगे.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+