देवघर (DEOGHAR): देवघर पुलिस ने अपराधी भीम महथा हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड में बीते शनिवार को भीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भीम मेहता ड्रग और जमीन माफिया का काम करता था. जमीन विवाद को लेकर ही इसकी हत्या की गई. पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 2 को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1 देशी पिस्टल,2 मैगजीन,4 जिंदा कारतूस, 2मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किया हैं.
जमीन विवाद बना मौत का कारण
जानकारी के अनुसार भीम महथा बीते शनिवार को अपने घर सलोनातांड से पास ही स्थित बाजार को निकला था, तभी इसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें इसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एक टीम का गठन किया. टीम ने हत्याकांड में संलिप्त 2 को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मृतक भीम महथा का पुश्तैनी जमीन विवाद मुकेश महथा के साथ था. इतना ही नहीं जमीन दिलाने के नाम पर इसने राजीव कुमार से 3 लाख 27 हज़ार रूपया भी ले लिए थे. लेकिन मृतक ने राजीव को न तो जमीन दिया और न ही उससे लिए गए पैसे. इससे तंग आकर दोनों गिरफ्तार ने एक रणनीति बनाई, जिसके तहत भीम महता की हत्या कर दी. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में उपयोग 1 देशी पिस्टल,2 मैगजीन,4 जिंदा कारतूस, 2मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किया हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+