गढ़वा(Garchwa):-बरसात के मौसम में खुखुड़ी, रुगड़ा और मशरुम बड़े चावे से खाते हैं, यह बेहद ही स्वादिष्ट और लजीज भी लगता है. लेकिन, मशरुम की इस प्रजाति में कई जहरीली भी होती है. जिसे खाने के बाद जान पर आफत आ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ गढ़वा जिले के अंतर्गत आने वाले डंडा थाना इलाके के पपरवा गांव में. जहां रविवार की दोपहर खुखड़ी खाने से छह बच्चे समेत14 लोग बीमार हो गये. खुखड़ी से जिनकी तबीयत नासाज हुई, उसमे डंडा प्रमुख आशा देवी के पति चंदन चौधरी भी थे और उनके साथ पूरा परिवार इसका शिकार हो गया.
सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गिरधारी चौधरी के घर के बच्चे बांसवाड़ी में उगी खुखड़ी को लेकर आए, जिसकी सब्जी बनाई गई . जिसे गिरधारी चौधरी के परिवार के सभी सदस्यों ने तो खाया ही, अपने पड़ोस के एक-दो लोगों को भी खुखड़ी की सब्जी खाने के लिए दे दी. भोजन करने के करीब डेढ़ घंटे के बाद सभी को उल्टियां आनी शुरु हो गयी. इसके बाद सभी को जल्दी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इलाके में चर्चा का केन्द्र
खुखड़ी के खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये.यह काफी चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. सभी बेहद ही सोच-समझकर खुखड़ी खाने की सलाह देते नजर आ रहें है. आमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि खुखड़ी खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ जाए. हालांकि मशरूम की कुछ प्रजातिया खाने लायक नहीं होती. जिसे लोग धोखे से खा लेते है और फिर उन्हें परेशानी होती है. वैसे मशरुम खाने में बेहद ही टेस्टी होता है . यह चिकन मटन से भी महंगी बिकती है . इसकी कीमत तो बाजार में कभी-कभी 1200 रुपए प्रति किलो तक हो जाती है.
4+