रांची (RANCHI) : राज्य के कुल 44 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत किया जाएगा. यह पदक 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में दिया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रपति के हाथों दिए गए पदक को प्रदान करेंगे.
अगले साल किया जाना था वितरण
बता दें कि पदक का वितरण अगले साल किया जाना था, जिसे अब वितरित किया जाएगा. सभी 44 पुलिस पदाधिकारियों को उनके वीरता के साथ विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेगा. जिसमें छह पुलिस पदाधिकारियों को मिलेगा वीरता पदक, तो वहीं 11 अधिकारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवा का पदक दिया जाएगा.
इन पुलिस पदाधिकारियों को मिलेगा वीरता पदक
बता दें कि कुल 6 पुलिस पदाधिकारियों को वीरता पदक दिया जाएगा. जिसमें जीतेन्द्र कुमार (एएसआई पीएमजी), सुधीर कुमार (एएसआई पीएमजी), शैलेन्द्र कुमार सिंह (एसआई पीएमजी), मनोज कुमार इंस्पेक्टर (पीएमजी), कुन्दन कुमार (एसआई पीएमजी), नितेश कुमार सिंह (सीटी पीएमजी) को वीरता पदक दिया जाएगा.
इन पदाधिकारियों को मिलेगा विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा
वहीं कुल 11 पदाधिकारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा. जिसमें रांची पुलिस मुख्यालय के आईजी प्रभात कुमार, हवलदार जीतलाल नायक, हवलदार हेमंत कुमार, हवलदार एमडी नजीर हुसैन, एसटीएफ कांस्टेबल राजू सिंह छेत्री, कांस्टेबल सचिन सुब्बा, हवलदार सिकंदर रे, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, हवलदार जलहा उरांव, हवलदार रवींद्र कुमार सिंह, एएसआई मनोरंजन कुमार सिंह को पदक दिया जाएगा.
4+