रांची (RANCHI) : 76 वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि राजधानी रांची स्थित राजभवन मुख्य द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के अलावे बड़ी संख्या में एनएसएस के विद्यार्थी शामिल रहे. सभी विद्यार्थियों ने देश भक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली.
इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है. जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. वहीं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों को तिरंगा को घर लाकर फहराना ही नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रेम का भाव जगाना है. बता दें कि पूरे झारखंड में जोरों से हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. सभी स्कूलों और कॉलेजो के छात्र राष्ट्रीय ध्वज लेकर शहर के अलग-अलग सड़कों पर भारत माता के जयकारे लगाते देखे जा रहे हैं .
4+