रांची (RANCHI) : छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही थी. रांची जिले के प्रवेशिकोत्तर छात्र-छात्राओं को लंबे समय से छात्रवृत्ति के पैसे का इंतजार करना पड़ रहा था. इस कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन सरकार ने राशि निर्गत कर दी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 का बकाया और वर्तमान के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को आवंटन मिल गया है. आदिवासी कल्याण आयुक्त की ओर से राशि उपलब्ध करा दी गई है. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी ने आदिवासी कल्याण आयुक्त को 2 अगस्त को पत्र लिखा था.
आदिवासी कल्याण आयुक्त को लिखे पत्र में क्या था
जिला कल्याण पदाधिकारी रांची ने पत्र में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति मध्य की राशि के लिए आवंटन की मांग की थी. पत्र में तीन अरब (3568565824) रुपए की मांग की गई थी. इसमें 1415607000 रुपए की राशि अनुसूचित जनजाति के लिए थी. अनुसूचित जाति के लिए 97349624 रुपए और पिछड़ी जाति के लिए 2055609200 रुपए की मांग की गई थी. आदिवासी कल्याण विभाग की ओर से राशि रांची जिला को उपलब्ध करा दी गई. छात्रों को अब परेशानी नहीं होगी उनका बकाया भी मिल जाएगा और वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए पूरी राशि भी मिल जाएगी.
4+