दुमका(DUMKA): बढ़ती आबादी कई समस्याओं को जन्म देती है. इसलिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक परिवार नियोजन के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग को परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाती है. कहीं ना कहीं जागरूकता की कमी रहती है.
परिवार नियोजन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दुमका में स्वास्थ्य विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत आज सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में दंपत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिले के सभी 10 प्रखंडों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैसे दंपत्ति का चयन किया गया, जिन्होंने 1 या 2 बच्चों में ही परिवार नियोजन को अपनाया. वैसे दंपत्ति को आज सिविल सर्जन डॉक्टर बच्चा प्रसाद और एसीएमओ डॉ आनंद मोहन सोरेन द्वारा सम्मानित किया गया.
परिवार नियोजन कार्यक्रम को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मकसद
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद ने बताया कि इसका मकसद परिवार नियोजन कार्यक्रम को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जिन दंपतियों को सम्मानित किया गया है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे दंपत्ति को लेकर गांव, टोले और पंचायतों में घूमेंगे. ब्रांड एंबेसडर के माध्यम से आम लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि परिवार नियोजन के क्या फायदे हैं और इसे कैसे अपनाया जाए.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+