दुमका के सरैयाहाट की शर्मनाक घटना, जानिए मामले को लेकर क्या कह रहे पक्ष और विपक्ष


दुमका (DUMKA): दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के असवारी गांव में दो दिन पहले मानवता को शर्मसार करने की घटना आई थी. जहां डायन बताकर एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ न केवल बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि शरीर को गर्म सलाखों से दागा गया और मैला भी पिलाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन इस तरह की घटना समाज और सरकार के माथे पर कलंक का टीका ही कहलाएगा. घटना को लेकर हमने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं से बात की. सत्ता पक्ष के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि अशिक्षा के कारण अंधविश्वास है. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और यह सामूहिक जिम्मेदारी है.
अपराधियों के लिए कानून का भय सुनिश्चित करें सरकार - डॉक्टर लुईस मरांडी
द न्यूज पोस्ट की टीम ने पूर्व कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी से भी बात की. उनका कहना था वर्तमान सरकार में महिलाओं की स्थित काफी चिंताजनक हो गयी है. सरैयाहाट की घटना अमानवीय है. सरकार को गंभीरता से ध्यान रखनी चाहिए. आज के समय में कानून का भय समाप्त हो गया है. अपराधियों को कानून का भय हो सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए. पूर्व के सरकार में जागरूकता अभियान पर विशेष ध्यान दिया गया था.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+