फंदे से झूलता मिला महिला का शव, हत्या की आशंका


दुमका (DUMKA): दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मंडलडीह गांव में एक नव विवाहित महिला का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला. बताया जा रहा है कि इसी वर्ष महिला की शादी हुई थी. खुदकुशी का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. वहीं मृतका के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सरैयाहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
जून में हुई थी शादी
शालू की शादी 23 जून 2022 को हिन्दू रीतिरिवाज के साथ मंडलडीह निवासी सदानंद मड़ेया उर्फ़ सदानंद मिस्त्री के साथ हुई थी. शादी के एक माह बाद से ही पिता रघुवीर शर्मा और पुत्र सदानंद शर्मा के द्वारा मोटरसाइकल और पचास हजार रूपये नगद की मांग की जा रही थी. मांग पूरा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी. शालू के बड़े पापा दीनानाथ शर्मा ने बताया कि एक बजे रात में शालू के ससुरालवालों ने फोन कर शालू की तबियत खराब होने की बात कही और आकर देख लेने की बात कही. मंडलडीह पहुंचने पर बेटी को मृत पाया. घटना की जानकारी सरैयाहाट थाने को दी गयी, जानकारी मिलते ही त्वरित संज्ञान लेते हुए सरैयाहाट थाना प्रभारी बिनय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद नामजद आरोपी पिता,पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+