दुमका: पुलिस के लिए सिरदर्द बना झपट्टामार गिरोह, एक दिन में दो महिलाओं के गले से चेन की छिनतई

दुमका(DUMKA): चंद दिनों बाद होली का त्यौहार है. पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली को लेकर लोग उत्साहित हैं. सड़कों पर गहमा गहमी देखी जा रही. लोग घरों से निकल कर बाजार में जमकर होली की खरीददारी कर रहे हैं, लेकिन झारखंड की उपराजधानी दुमका में झपट्टा मार गिरोह रंग में भंग डाल रहा है. एक दिन में दो महिलाओं के गले से चेन की छिनतई कर पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है.
इन दिनों दुमका में झपट्टा मार गिरोह का आतंक देखने को मिल रहा है. एक मामले का उद्भेदन होते होते कई मामलों की प्राथमिकी थाना में दर्ज हो जाती है. शहर से लेकर सुदूरवर्ती थाना में ऐसे कई मामले फाइलों में धूल फांक रहा है. समय समय पर पुलिस द्वारा कुछ कांड का उद्भेदन भी किया जाता है. बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा गैंग की संलिप्तता सामने आती है. आरोपी को जेल भी भेजा जाता है, इसके बाबजूद पुलिस झपट्टामार गिरोह पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.
पहली घटना केवी वाटिका के पास तो दूसरी घटना अग्रसेन भवन के समीप
रविवार की देर शाम दुमका शहर में बाइक सवार अपराधियों ने दो महिलाओं को निशाना बनाया. घटना केवी वाटिका और अग्रसेन भवन के पास हुआ घटित हुई. बाइक सवार दो युवक पहले एक महिला और फिर दूसरी महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गए. गनीमत रही कि एक चेन असली और दूसरी नकली थी. असली चेन की मालकिन डंगालपाड़ा की निर्मला देवी ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को चेन छीनने वाले युवकों का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना की तस्वीर
जानकारी के अनुरूप केवी वाटिका के समीप बाइक सवार दो युवक एक महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए. चेन नकली होने की वजह से महिला ने इसकी शिकायत दर्ज नही कराई. इसके बाद दोनों युवक अग्रसेन भवन के समीप निर्मला देवी नामक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. महिला डंगालपाड़ा की रहने वाली है और अग्रसेन भवन के समीप रहने वाले एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बेटी के साथ आई थी. दोनों सड़क के बाएं ओर चल रही थी. तभी दोनों युवक आए और एक झटके में चेन छीनकर फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों युवक भाग चुके थे.
सूचना पर सक्रिय हुई नगर थाना की पुलिस
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी नंद किशोर यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एक दुकान में लगा सीसीटीवी देखा तो उसमें दो युवक भागते हुए दिखे. बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था. फुटेज हाथ में आने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. थाना प्रभारी ने बताया कि दो वारदात हुई हैं. बाइक सवार एक असली और दूसरी नकली चेन लेकर भाग गए. जिस महिला की सोने की चेन गई है, उसने मामला दर्ज कराया है. युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+