Breaking: लातेहार से PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, कई मामलों में रहा है शामिल

लातेहार: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के मनिका थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी विनोद परहिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये उग्रवादी लेवी वसूलने और कंपनियों से रंगदारी मांगने को लेकर क्षेत्र में सक्रिय था. साथ ही वह धमकी देने और गोली चलाने में भी माहिर था. उग्रवादी विनोद पर लातेहार-पलामू में आठ मामले दर्ज हैं. इसके अलावा टीएसपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू का करीबी और खास शूटर रंथू गंझू को भी गिरफ्तार किया है. वह झामुमो के तत्कालीन बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड में शामिल था.
4+