दुमका(DUMKA):दुमका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां बेटी की शिकायत पर दामाद को समझाने गयी सास के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. जिसमे गंभीर स्थिति में सास मोमिना बीबी को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दामाद को समझाना सास को पड़ा महंगा
वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए अन्य 7 लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्जकर जांच कर रही है. घटना मंगलवार देर शाम की है.घटना पर जानकारी देते हुए मृतका के बेटे नौशाद ने बताया कि उसकी बहन की शादी शिवतल्ला गांव के नईम अंसारी के साथ हुई थी. चार बच्चे होने के बाद भी जीजा ने गांव की एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया. निकाह करने के बाद बहन को अनाज के लिए तरसाने लगा.
बेरहम दामाद ने उतारा मौत के घाट
नौशाद ने बताया कि मंगलवार को बहन ने मां को फोन कर बताया कि घर में अनाज नहीं है. बच्चे भूखे हैं.यह बात सुनने के बाद वो अपनी मां को लेकर जीजा को समझाने पहुंचा.वहीं समझाने के क्रम में उसकी जीजा से धक्का मुक्की हो गई. इसके बाद जीजा ने फोन कर दूसरी पत्नी के घरवालों को बुला लिया. उन लोगों ने घर आते ही उसकी और मां की जमकर पिटाई की. नईम ने मां का गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. पिटाई करने के बाद सभी लोग भाग गए.
दामाद सहित 7 पर एफआईआर
वहीं घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई.बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने मृतका के बेटे नौशाद अंसारी के बयान पर दामाद नईम अंसारी, जियाउल अंसारी, चुनकी खातून, सोनाभन बीबी, पुसिया अंसारी व रिजाउल अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के बेटे के बयान पर दो महिला समेत सात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+