धनबाद(DHANBAD): झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बुधवार को सरकारी कर्मी धनबाद की सड़कों पर अपनी आवाज़ बुलंद करने के बाद रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. आन्दोलनकारियों ने सरकार को खूब खरी- खोटी सुनाई. निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी आन्दोलनकारियों का साथ दे रहे थे. गोल्फ ग्राउंड से सैकड़ो की संख्या में सरकारी कर्मचारियों का जत्था सड़क पर निकला. सड़कों का चक्कर लगाते हुए ,सरकार को कोसते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा और वहां धरना का कार्यक्रम हुआ. आन्दोलनकारियों का आरोप है कि काफी अनुरोध करने के बाद भी सरकार कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया.
कर्मचारियों ने रखी मांगों की सूची
कर्मचारियों की मांग है कि तृतीय वर्ग के राज्य कर्मियों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400 रुपये किया जाए. चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को तृतीय वर्ग के रिक्त पड़े पदों के 50% पर पदोन्नति दी जाए, सहिया ,सहिया साथी के लिए संवर्गीय नियमावली बनाई जाए , सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष की जाए, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के निर्गत नियमावली के त्रुटियों को सुधारा जाए. अवैतनिक चौकीदारों की सेवा नियमित कर पूर्ण सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. संघ या महासंघ के पदाधिकारी के स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए. आन्दोलनकारियो में सरकार के प्रति गुस्सा दिख रहा था. रणधीर वर्मा चौक पर भारी भीड़ थी. धनबाद शहर में आंदोलन कर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार की ओर अपना ध्यान खींचा है. अब देखना है आगे उनकी मांगों पर कब और क्या करवाई होती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+