- News Update
दुमका (DUMKA): दुमका के एलआईसी कॉलोनी स्थित जोहार सभागार में लाहंती संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रेस वार्तावार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के सचिव बिटिया मुर्मू ने कहा कि आज महिलाओं को आरक्षण मिलने से कई महिलाओं ने चुनाव जीत कर विकास के कार्य में भागीदारी ले रही है. लेकिन जो अधिकार व हक महिलाओं को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है.
स्थानीय निकाय ग्रामसभा में होनी चाहिए महिलाओं की भागीदारी
संस्था के सचिव बिटिया मुर्मू ने कहा कि हमारे गांव का स्थानीय निकाय ग्रामसभा में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए. सीधे तौर पर ग्राम सभा होने पर महिला अपनी समस्याओं को नहीं रख पाती है. उन्होंने कहा कि संस्था मांग करती है कि ग्राम सभा से पहले महिला सभा होना चाहिए, ताकि महिला सभा में सभी महिलाएं अपनी-अपनी समस्याओं को चिहिंत कर ग्रामसभा में अपनी बातों को रख सके. इसके बाद ग्रामसभा में पारित होकर आगे की प्रक्रिया में जाए. आज कई राज्यों में महिला सभा पारित है. जिसमें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेंलगना एवं बिहार में लागू है.
महिला सशक्त होगी तो सशक्त होगा हमारा समाज
फादर मनु बेसरा ने कहा कि अगर महिला सशक्त होगी, तो हमारा समाज सशक्त होगा. महिला जो समाज के आखिरी पायदान पर खड़ी है, जहां महिलाओं का सुना नहीं जाता है. हमे नारी को सम्मान देना चाहिए. जहां तक ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी का सवाल है. महिलाओं की भागीदारी नगण्य है. महिलाओं को दबाया जा रहा है. हम चाहते है महिला हमारी मां, बेटी व बहन होती है. इसे आदर्श, सम्मान व अधिकार देना चाहिए. जहां नारी की पूजा होती है, उस स्थान में विकास की लहर दौड़ती है. इसलिए राज्य व केंद्र सरकार इस पर विचार कर महिला सभा आयोजित करने का प्रस्ताव पारित करे. प्रेस वार्ता में लाहंती के अध्यक्ष सितेबी हांसदा, कुमारी सरिता एवं ऐडलीन हांसदा मौजूद थे.
रिपोर्ट. पंचम झा
Thenewspost - Jharkhand
4+

