- News Update
- Jharkhand News
चतरा (CHATRA): चतरा पुलिस को इंटर स्टेट शराब माफियाओं के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसबी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे के नेतृत्व में गठित पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित जबड़ा और जजलो गांव के दो अलग-अलग घरो मे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नकली जहरीली अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है.
भारी मात्रा में नकली शराब किया गया बरामद
टीम ने छापेमारी के पहले क्रम मे जबड़ा गांव निवासी भीम यादव के घर के बाहर खड़े टेम्पो वाहन से भारी मात्रा मे imperial blue नामक शराब की खेप को बरामद किया है. बरामद शराब की खेप को बिहार के विभिन्न हिस्सों मे तस्करो द्वारा खपाने की तैयारी थी. वहीं टीम ने छापेमारी के दुसरे क्रम मे जजलो तरवाडीह गांव निवासी विकास कुमार के घर से भारी मात्रा मे medowlles no.1 व टंच कम्पनी के भारी मात्रा मे निर्मित नकली शराब बरामद करने के साथ अवैध रूप से संचालित नकली शराब फैक्ट्री का भी भांडाफोड़ किया है.
इस दौरान टीम ने imperial blue के 55 बोतल निर्मित नकली शराब, टंच कम्पनी के नकली निर्मित 31 बोतल शराब व medowlles no.1 कम्पनी के 89 पेटी मे बन्द अवैध नकली निर्मित शराब के साथ नकली शराब के निर्माण मे प्रयुक्त imperial blue, Medowlles no.1 और strelling b7 कंपनी के भारी मात्रा मे खाली बोतल, नकली स्ट्रीकर व रैपर बरामद किये हैं.
शराब के काले कारोबार को चतरा में नहीं दिया जाएगा फलने-फूलने
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिले के एसपी के द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. किसी भी परिस्थिति मे नकली शराब निर्माण के काले कारोबार को चतरा में फलने फूलने नहीं दिया जाएगा.
रिपोर्ट. संतोष कुमार
Thenewspost - Jharkhand
4+

