पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
दुमका (DUMKA): दुमका शहर से सटे दुधानी पंचायत की मुखिया जुली मरांडी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया गया.
मुखिया का आरोप है कि नेशनल स्कूल के समीप पानी टंकी है. जहाँ पर एक नल लगा हुआ था. आस-पास के लोग उससे पानी लेकर घर जाते थे. लेकिन एक सप्ताह पूर्व नगर परिषद द्वारा नल को बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. पानी टंकी के समीप सड़क पर उतर कर प्रदर्शन के पश्चात ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौपा गया, जिसमें पानी टंकी में लगे नल को शीघ्र चालू करने की मांग की गयी है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+