दुमका(DUMKA): दुमका जिला के मसलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एमडीएम खाने से छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी. लगभग 20 छात्रों ने उल्टी की शिकायत की. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने के बाद छात्रों को एम्बुलेंस से सीएचसी मसलिया लाया गया. सभी का इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है.
सभी का इलाज सीएचसी मसलिया में चल रहा है
गनीमत थी कि मृत छिपकिली पर छात्रों की नजर पड़ गयी थी. तब तक कुछ छात्र खाना शुरू कर चुके थे. इस बाबत मसलिया बीडीओ अजफर हुसैन ने बताया कि सभी छात्रों की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल सभी का इलाज सीएचसी मसलिया में चल रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+