रांची (RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा दशहरा के आसपास हो सकती है. सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की तैयारी दूसरे की तुलना में ज्यादा गति से चल रही है. पार्टी प्रचार प्रसार के लिए अनेक काम कर रही है. इसके तहत वाहनों का भी उपयोग किया जा रहा है. झारखंड में विधानसभा का चुनाव है. इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में प्रदेश की जरूरत के अनुरूप चार बड़े प्रचार वाहन दिल्ली से रांची भेजा है. यह रथ की तरह बना हुआ है. इसमें सारी सुविधाएं हैं. अंदर में सोफा सेट, म्यूजिक सिस्टम, एयरकंडीशन युक्त वाहन हैं.
कहां से आया है भाजपा का यह प्रचार वाहन
शुक्रवार को चार बड़ा रथनुमा प्रचार वाहन आया है. एक छोटा वाहन भी है. दिल्ली प्रदेश भाजपा की ओर से यह प्रचार वाहन आए हैं. इसमें लोकसभा चुनाव का प्रचार स्टीकर लगा हुआ है.रां ची पहुंचने के बाद इसे बदलकर झारखंड से संबंधित स्टीकर लगेंगे. पुराने स्टीकर को हटाकर नए स्टीकर लगाने का काम शुरू हो गया है. प्रदेश महामंत्री और सांसद प्रदीप वर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने वाहन को देखा.
सबसे पहले इन वाहनों का क्या उपयोग होगा, जानिए
चार बड़े रथनुमा वाहनों का उपयोग परिवर्तन यात्रा के लिए किया जाएगा.इससे संबंधित स्टीकर लगाए जाएंगे. मालूम हो कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा निकलने वाली है. इस यात्रा में केंद्रीय नेता के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसलिए परिवर्तन यात्रा की व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है.
4+