गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिले के केतार थाने की पुलिस ने अवैध रिवाल्वर के साथ एक युवक को चटनीया डैम के समीप से गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान नावाडीह गांव निवासी महबूब अंसारी के रूप में किया है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी ने कहा कि सुचना मिली थी की चटनीया डैम के समीप एक युवक हथियार लेकर घुम रहा है.पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.तलाशी के दौरान पुलिस उसके पास से एक छह चक्रीय देशी अवैध रिवाल्वर बरामद किया.
हथियार बनाने, रखने और बिक्री करने के जुर्म मे आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
युवक ने पुलिस को बताया कि केतार थाना क्षेत्र के बत्तों कला गांव के राजकुमार विश्वकर्मा के द्वारा पैसा लेकर मुझे रिवाल्वर दिया गया है. जिसकी बिक्री करने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा था. हथियार के साथ पकड़े गये महबूब अंसारी के निशानदेही पर पुलिस बत्तों कला गांव पहुंचकर छापेमारी राजकुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.पुलिस ने महबूब अंसारी और राजकुमार विश्वकर्मा को अवैध हथियार बनाने, रखने और बिक्री करने के जुर्म मे आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिया है.
4+