दुमका(DUMKA): गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव आज दुमका कोर्ट में पेश हुए. जहां सरकारी कार्य में बाधा से संबंधित एक मामले में कोर्ट ने उन्हें बाई इज्जत बरी कर दिया. मीडिया से बात करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि जब वर्ष 2019 में गोड्डा में अदानी के पावर प्लांट लगने की शुरुआत हुई थी. किसानों को जमीन के दाम कम मिल रहे थे, जमीन जबरदस्ती लेने का प्रयास किया जा रहा था तो उस वक्त हमने सूचना के साथ संवैधानिक तरीके से अनशन किया था. इस अनशन को सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से दबाव देकर तोड़वाना चाहती थी. जनहित में जब हम अनशन पर अडिग रहे तो जिला प्रशासन ने सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगाकर एक प्राथमिकी दर्ज कर दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का अधिकार सभी को है. गलत तरीके से केस किया गया था. इसी मामले में आज कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया है. विधायक ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हम तो पहले भी करते थे मुकदमे झूठे हैं कोर्ट में टिकेगा नहीं. लेकिन अफसोस इसी झूठे मुकदमे में 5 महीने तक दुमका केंद्रीय कारा में बंद रहना पड़ा था.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+