दुमका(DUMKA) : इन दिनों राज्य में प्रशासन जनता पर नहीं, बल्कि आम जनता प्रशासन पर भारी पड़ रही है. लगातार दूसरे जिलों से पुलिस के साथ लोगों की मारपीट की खबरे सामने आ रही है. कहीं मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला हो जाता है तो कहीं लोगों को पुलिस का किसी पक्ष का साथ देना बुरा लग जाता है. ऐसा ही मामला दुमका से भी सामने आया था. जहां दुमका पुलिस लाइन में पदस्थापित जिला पुलिस बल के जवान रंजीत कुमार पांडेय के साथ लोगों ने मारपीट की थी. जवान यहां एक टोटो चालक और एक बाइक सवार व्यक्ति के बीच हो रही बहस को शांत करने पहुंचे थे. इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है.
क्या है मामला
बेनिसन हांसदा नामक युवक ने घायल पुलिसकर्मी रंजीत कुमार पांडेय के खिलाफ एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराया है. बेनिसन का कहना है कि 17 नवंबर को टोटो चालक से किराया को लेकर उसकी बहस हो रही थी. इसी बीच बुलेट पर सवार एक व्यक्ति आया औऱ टोटो चालक के पक्ष में बोलते हुए उसे गाली देने लगा. बुलेट सवार व्यक्ति ने उसे जाति सूचक गाली भी दी. स्थल से जब उसने डायल 100 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी तो उसे थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. बेनिसन नगर थाना पहुंचा और लिखित आवेदन दिया. लेकिन इंग्लिश में आवेदन होने के कारण उसका आवेदन स्वीकार्य नहीं किया गया. उसे हिंदी में आवेदन देने को कहा गया, लेकिन हिंदी में लिखने में उसे परेशानी होने के कारण दूसरे दिन आने को कहा गया. अगली बार 18 को बेनिसन हिंदी में आवेदन लेकर जब नगर थाना पहुंचा तो उसे कहा गया कि प्राथमिकी एससी-एसटी थाना में ही दर्ज होगा. नगर थाना में उसे बताया गया कि घटना की जांच कर आवेदन एससी-एसटी थाना भेज दिया जाएगा. वहीं 19 नवंबर को नगर थाना पुलिस के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचा तो घटनास्थल से सटे क्वार्टर के सामने वही बुलेट लगा हुआ पाया. मामले की जांच कर जब नगर थाना की पुलिस वापस लौट गई. तो बुलेट देख कर कुछ लड़के क्वार्टर का दरवाजा खटखटाने लगे. दरवाजा खोल कर जब रंजीत बाहर निकला तो फिर से बदसलूकी करने लगा. इसी बीच भीड़ एकत्रित हो गयी और आक्रोशित भीड़ में से किसने उसके साथ मार पीट की इसका पता नहीं. इस घटना को लेकर आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित नजर आए और दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर एससी एसटी थाना प्रभारी सुजीत ओरांव ने कहा की आवदेन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच एसडीपीओ करेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+