दुमका(DUMKA): दुमका पुलिस के लिए सफलता का दिन रहा. जामा थाना की पुलिस ने चोरी की बुलेट बाइक के साथ 2 बाइक चोर को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर चोरी के कुल 18 बाइक जप्त किए गए. दुमका समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में दुमका जिला में बढ़ रहे बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था.इसी क्रम में 6 अक्टूबर को जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार को सूचना मिली की चोरी की बुलेट के साथ चोर गिरोह घूम रहा है.
मामले पर जामा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की
वही सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जामा थाना की पुलिस मुंडमाला के आगे मयूराक्षी नदी पर बने पुल के पास पहुंची. सामने से आ रही बिना नंबर के बुलेट को रोकना चाहा.पुलिस गाड़ी को देखकर बुलेट चालक बुलेट को और तेजी से भागते हुए जरमुंडी की ओर भागने लगा.उसके बाद छापामारी दल द्वारा पीछा कर सिलन्दा गांव के पास ओवरटेक कर बुलेट को रोका गया.जिस पर सवार दोनों व्यक्ति बुलेट छोड़कर भागने लगा.जिसे छापामारी दल द्वारा पकड़ा गया. दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रवीण कुमार पाल तथा आजाद अंसारी बताया.
2023 में ग्राम लकड़ा पहाड़ी, महारो के पास से इस बुलेट की चोरी की गई थी
दोनों पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बुलेट बाइक का कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाया. गहन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि जुलाई 2023 में ग्राम लकड़ा पहाड़ी, महारो के पास से इस बुलेट की चोरी की गई थी. दोनों व्यक्ति ने बाइक चोरी की कई घटना में अपनी संलकता स्वीकार की जिसकी निशानदेही पर 18 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+