टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मानसून की विदाई का समय हो चुका है लेकिन फिर भी कई देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है. बारिश ही नहीं, बल्कि आफत वाली बारिश हो रही है. बिहार के मौसम की बात करें तो वहां बाढ़ से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.वही मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया जा रहा है कि 8 और 9 अक्टूबर को भी बंगाल, बिहार और ओडिशा समेत झारखंड में भी बारिश होगी.यानि आज और कल बिहार झारखंड और बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश खलल डाल सकती है.
खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा
वही बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज और कल झारखंड में बारिश हो सकती है.हालंकी पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में बारिश नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई हिस्सा में आज बारिश होने के आसार हैं यानि बारिश से आज भी राहत नहीं मिलेगी.मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
8 अक्टूबर के दिन भी राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है वही आज यानि 8 अक्टूबर के दिन भी राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.वही गरज के साथ हल्की बारिश और मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है यानी दुर्गा पूजा के दौरान लोगों के उमंग में खलल पड़ सकता है.
4+