दो दिनों की बारिश से खेतों में तैयार धान की फसल बर्बाद, गुमला के किसानों में छाई मायूसी, पढ़ें क्या कह रहे हैं किसान


गुमला(GUMLA):गुमला जिला में लगातार दो दिनों से हुई बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने कड़ी मेहनत से खेतों में जो धान की खेती की थी, वह तैयार फसल बर्बाद हो गयी.चक्रवात के वजह से हुई बारिश ने गुमला जिला के किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. सबसे अधिक नुकसान धान की तैयार फसल को हुई है.धान की तैयार फसल को किसान अभी काटकर घर लाने की तैयारी ही कर रहे थे कि अचानक हुई बारिश ने धान को बर्बाद कर दिया.
फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों में काफी निराशा
वहीं खेतों में तैयार फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों में काफी निराशा है. उनका कहना है कि अब तो जिनकी फसल बर्बाद हुई उन्हें दो वक्त की भोजन के लिए भी सोचना होगा.गुमला के लोगों ने कहा कि गुमला एक ऐसा जिला है जहां की अधिकांश आबादी पूरी तरह से खेती पर आश्रित है लेकिन एक तो पहले ही कम बारिश ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.
बारिश ने मेहनत को बर्बाद कर दिया
वहीं लोगों का कहना है कि धान की खेती किसानों ने काफी मजबूरी में की थी, जब कड़ी मेहनत कर उन्होंने धान की फसल को तैयार तो कर लिया, अब वो उसे काटकर घर लाने ही वाले थे कि बारिश ने उनके मेहनत को बर्बाद कर दिया. वही जो फसल काटकर खलिहान में था वह भी बर्बाद हो गया.
रिपोर्ट- सुशील कुमार
4+