लोहरदगा:धीरज साहू के कार्यालय से 50 करोड़ मिलने पर बीजेपी का हमला, विधायक समरीलाल ने कांग्रेस पर लगाया चुनाव में खरीद फरोख्त की तैयारी का आरोप


लोहरदगा(LOHARDAGA):उड़ीसा में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के कार्यालय से 50 करोड़ रुपया बरामद किया गया. जिसको लेकर बीजेपी पूरी तरह से धीरज प्रसाद साहू पर आक्रमक है. लोहरदगा नगर के अटल भवन में बीजेपी की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.जिसमे कांके विधायक समरीलाल और पलामू छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी शामिल हुई. मौके पर समरीलाल ने राज्यसभा सांसद के बहाने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर भी जमकर निशाना साधा.
विधायक समरीलाल ने कांग्रेस पर लगाया चुनाव में खरीद फरोख्त की तैयारी का आरोप
समरीलाल ने कहा कि झारखंड का पैसा उड़ीसा में जमा किया जा रहा था, साथ ही चुनाव में खरीद फरोख्त की तैयारी कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही थी. उड़ीसा में करोड़ों रुपए मिलने के बाद आनेवाले समय के चुनाव में इसका प्रभाव दिखेगा. समरीलाल ने कहा कि बीजेपी की सफलता को ये दिखा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
विधायक पुष्पा देवी ने कहा झारखंड में महिलाएं नहीं है सुरक्षित
वहीं मौके पर छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी ने भी झारखंड सरकार पर महला बोला, और कहा कि प्रदेश की महिलाएं और युवतियां सुरक्षित नहीं है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में झारखंड की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं यहां जज और जेल में कैदी भी सुरक्षित नहीं है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+