दुर्गा जी के गमन से देश में मचेगा राजनीतिक उथल पुथल, क्यों माता का आना शुभ और जाना राजनीति के लिए है अशुभ, पढ़िए
.jpg)
.jpg)
देवघर(DEOGHAR):प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा का विभिन्न प्रकार के सवारी पर आगमन और प्रस्थान होता है.इनके आगमन और गमन की सवारी देश और दुनिया मे शुभ और असुभ संकेत देने वाला होता है.अगर देवी का आगमन और गमन हाथी और नौका पर होता है, तो यह शुभ संकेत हर दृष्टिकोण से माना जाता है.अगर माता मुर्गा और घोड़ा पर आती और जाती है,तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है. जानिए देवघर के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित दुर्लभ मिश्र की भविष्यवाणी की इस वर्ष माँ के आगमन और गमन क्या संकेत दे रहा है.
आना शुभ और जाना राजनीतिक उथल पुथल वाला होगा
इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई है, जो खेतीबाड़ी के लिए बढ़िया होगा. किसान समृद्ध रहेंगे. माता का आगमन हाथी और नौका पर आने से शुभ संकेत मिलता है. चारों तरफ हरियाली ही हरियाली और समृद्धि रहती है. धरती भी समृद्ध होती है. यह जानकारी देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित दुर्लभ मिश्रा ने दी है, उन्होंने कहा कि अगर मुर्गा पर आने से शुभ संकेत नही मिलता है. मुर्गा पर सवार हो आने से महामारी का संकेत मिलता है. कोरोना जैसी महामारी फैलती है.
घोड़े से अकड़,सुखाड़ और क्षेत्र भंग का संकेत है
वह घोड़ा से अकाल,सुखाड़ और क्षेत्र भंग का संकेत मिलता है. इस वर्ष माता का प्रस्थान घोड़ा से हो रहा है, जो देश में राजनीतिक उथल-पुथल वाला वर्ष रहेगा. दुर्लभ मिश्रा ने बताया कि इस आने वाले वर्ष में जिस जिस राज्य में चुनाव होने वाला है उस राज्य में सत्ता परिवर्तन की प्रबल संभावना है. राजनीतिक दृष्टिकोण से भी आने वाला वर्ष देश के लिए कुछ ठीक-ठाक नहीं रहेगा. हमेशा उथल-पुथल बनी रहेगी. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में इनकी भविष्यवाणी कितनी सच होती है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा
4+