धनबाद(DHANBAD): पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के चीफ कंट्रोलर , ऑपरेटिंग अभय कुमार की रिश्वत लेते गिरफ्तारी की खबर धनबाद पहुंचते ही धनबाद रेल मंडल में भी कानाफूसी शुरू हो गई थी. सीबीआई ने पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, हाजीपुर के चीफ कंट्रोलर ऑपरेटिंग अभय कुमार को पचास हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. धनबाद रेल मंडल भी पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के अधीन आता है. वैसे तो गुरुवार की देर रात को ही उनके कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी लेकिन शुक्रवार को उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बेटे को रेलवे में चपरासी के रूप में नौकरी के लिए तीन लाख मांग रहे हैं. इसी आरोप पर सीबीआई ने केस दर्ज किया. उसके बाद जाल बिछाकर ₹50000 रिश्वत लेते अभय कुमार को धर दबोचा .अभय कुमार हाजीपुर मुख्यालय में चीफ कंट्रोलर बनने से पहले सोनपुर मंडल कंट्रोलर में भी काम कर चुके हैं. शुक्रवार को उन्हें पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नौकरी के नाम पर घूसखोरी के मामले हमेशा सामने आते रहे हैं. इस कार्रवाई की जद में क्या धनबाद रेल मंडल के भी कुछ लोग आएंगे अथवा नहीं ,इसको लेकर धनबाद में खूब चर्चा हो रही है. सेल के बोकारो स्टील प्लांट में पावर का उपयोग कर नौकरी दिलाने के खुलासा हो चुका है. अभी हाल ही में धनबाद में एसीबी की छापेमारी के बाद यह चर्चा उठी थी कि कम उम्र के अधिकारी जल्द से जल्द धनपशु बनने के लिए गलत कामों को प्रश्रय दे रहे हैं .
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+