धनबाद(DHANBAD): स्कूलों में पढ़ने वाले किशोर अजब- गजब हरकत कर रहे हैं. उनके इन हरकतों से कभी-कभी तो पुलिस भी परेशानी में पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया है. जानकारी के अनुसार सीएमआरआईडी नोबिली के पास शुक्रवार की दोपहर तीन लड़के नकली पिस्टल चमकाते हुए रिल बना रहे थे. लोग बताते हैं कि वह लोग यूट्यूब पर काफी सक्रिय है.
क्या है पूरा मामला?
मामला ऐसा हुआ कि कल दोपहर स्कूल में छुट्टी हुई थी. परीक्षा का अंतिम दिन होने के कारण बच्चे एक-दूसरे को गुलाल भी लगा रहे थे. इसी बीच दो लड़के असली दिखने जैसा नकली पिस्टल लेकर पहुंच गए. वह किसी दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं. वहां पहुंचकर अपने तीसरे साथी का इंतजार करने लगे. इस बीच उनका तीसरा साथी भी स्कूल से बाहर आया, फिर तीनों नकली पिस्टल को असली की तरह लहराते हुए रिल बनाने लगे. वहां मौजूद बच्चे यह दृश्य देखकर डर गए.
बन गया था भय का माहौल
वहां पर शिक्षक व स्कूल के अन्य कर्मी मौजूद थे. हो -हल्ला होने पर शिक्षकों ने किशोरों को पकड़ लिया लेकिन पिस्टल देखकर सभी अचंभित हो गए. प्राचार्य को तुरंत इसकी सूचना दी गई. प्राचार्य ने इसकी खबर पुलिस को दी. तत्काल पुलिस पहुंच गई, उसके बाद पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह तो नकली पिस्टल है, लेकिन दिख रही है असली जैसी. उसके बाद वहां मौजूद लोग एवं स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली. धनबाद थाने की पुलिस ने छात्रों के माता-पिता को बुलाकर पूरी जानकारी दी. पुलिस ने उनके नकली पिस्टल को जब्त कर लिया है. छात्रों ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीसरे साथी के लिए वहां गए थे और पिस्टल से रिल बना रहे थे. छुट्टी का समय था, परीक्षा का अंतिम दिन था, इसलिए भीड़ भी बहुत थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+