रांची(RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके में फिर एक बार नक्सली अपनी दहशत जमाने में लगे है.कभी TSPC तो कभी PLFI उग्रवादी संगठन वर्चस्व कायम करने को लेकर ग्रामीणों को डरा धमका रहे है. अब एक इलाके की पूरी दुकान को ही उग्रवादियों ने बंद करा दिया है.सूचना है कि ग्रामीणों और दुकानदारों के साथ TSPC के पहाड़ी दस्ते ने रंगदारी के लिए मारपीट किया है.साथ ही दुकान बंद रखने की हिदायत दी है.
दरअसल रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पहाड़ी जी दस्ता ने इलाके के दुकानों को बंद करवा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखा कर दुकान बंद करने के लिए कहा. दुकान खोलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस वारदात से दुकानदार और ग्रामीण डर के साय में है. कुछ भी कोई बोलने से परहेज कर रहा है. सूचना है कि पुलिस उमेडंडा गाँव में पुलिस पहुँच कर ग्रामीणों को दुकान खोलने का आग्रह किया है. लेकिन दुकान खोलने को सभी राजी नहीं है. सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है.
4+