धनबाद(DHANBAD): धनबाद से चल रही धनबाद -जम्मू तवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन हर खेप में 25 लाख रुपए कमा रही है. इस ट्रेन को अब सप्ताह में एक दिन के बदले दो दिन चलाया जा रहा है. इस ट्रेन की बुकिंग काफी अच्छी है. जम्मू जाने के साथ-साथ यात्रियों को दिल्ली और अन्य स्टेशनों तक पहुंचने में सुविधा मिल रही है. इधर, अधिकृत जानकारी के अनुसार धनबाद से बेंगलुरु और गांधीधाम के लिए नई ट्रेन चलाने की कोशिश की जा रही है. मंजूरी मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इधर, यह भी पता चला है कि वित्तीय वर्ष 24- 25 के प्रथम 8 महीने में यानी अप्रैल से नवंबर तक धनबाद रेल मंडल लोडिंग में देश में नंबर वन बना हुआ है.
इस अवधि में धनबाद मंडल का नंबर वन का ताज बरकरार है. धनबाद रेल मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 125.95 मिलियन टन लोडिंग कर 16.790 करोड रुपए कमा लिए है. दूसरे नंबर पर बिलासपुर रेल मंडल है. यह अलग बात है कि धनबाद जिला जितना राजस्व देता है, उसके हिसाब से उसे सुविधाएं नहीं मिलती है. यह अलग बात है कि अब धनबाद- पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले लोगों को अत्याधुनिक लॉन्ड्री से धुले हुए कंबल और चादर मिलेंगे.
15 दिनों के भीतर रेलवे की अपनी लॉन्ड्री शुरू हो जाएगी. इससे धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में मानक के अनुसार साफ बेडरोल मिलने लगेगा. रेलवे के इस लॉन्ड्री की क्षमता 4 टन है. इसमें तकिया धोने की भी व्यवस्था है. बता दे कि धनबाद रेल मंडल रेलवे का कमाई में ताज है. कमाई में इसका कोई जोड़ा नहीं है. फिर भी धनबाद रेल मंडल को जितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए, नहीं मिल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+