लातेहार- यह खबर लातेहार जिले से आई है. यहां अपराधी गिरोह के द्वारा ठेकेदार, व्यापारी,कारोबारी से लेवी या रंगदारी मांगने की घटना लगातार हो रही है. कभी सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगी जाती है तो कभी अमन साव गिरोह के नाम पर. ताजा मामला सामने आया है जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी हथियार के बल पर लेवी वसूलने के लिए आए थे.
जानिए पुलिस के कैसे पड़ा इन अपराधियों को
लातेहार जिले के बालूमाथ से 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है. हेरंज वह बाकी तारा क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में अपराधी किसी बड़ी घटना को जान देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. लातेहार जिला के एसपी कुमार गौरव को मिली इस पुख्ता जानकारी के बाद एक टीम गठित की गई. उसके बाद बहुत ही नाटकीय तरीके से पुलिस ने परमेंद्र राम उर्फ गुड्डू जो पांकी का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया. इसके अलावा सेरेनदाग हेरहंज के कमलेश यादव को भी गिरफ्तार किया. परमिंदर राम पलामू जिले के पार्टी का रहने वाला है. इनके पास से एक देसी कट्टा कारतूस और एक देशी राइफल बरामद किया गया है.
लातेहार जिले के बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ हो रही है. मालूम हो कि लातेहार जिले के कई क्षेत्र में अपराधी गिरोह के द्वारा लेवी या रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आ रहे हैं.
4+