नशे के सौदागरों को पुलिस ने दबोचा, मॉडल स्मगलर की मां भी गिरफ्तार, क्या मिला पुलिस को जानिए


रांची(RANCHI): राजधानी में नशे के सौदागरों का धंधा फल फूल रहा है. कभी कभार पुलिस किसी छोटी मछली को पकड़ वाहवाही लूटती है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फिलहाल एक गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया है. सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने नशे के धंधेबाज को पकड़ा है. इसके पांच सदस्य पकड़े गए हैं. इनमें दो महिला भी शामिल हैं. पूर्व में इसी थाना क्षेत्र से ज्योति शर्मा को पुलिस ने पकड़ा था. इस बार उसकी मां मोनी शर्मा भी पकड़ी गई है.ज्योति शर्मा आज भी नशे का धंधा करती है. इस गिरोह के पास से ब्राउन सुगर 36 ग्राम बरामद हुआ है. इसके अलावा 2 लाख 90 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और भी गिरोह के सदस्य पकड़े जा सकते हैं.
4+