स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, क्या है मामला जानिए


रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. उनके निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती दी गई है. इस संबंध में उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब दाखिल किया है. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने जवाब में कहा है कि उनकी छवि को धूमिल करने का यह प्रयास है. इसलिए याचिका खारिज की जानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि नाला विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम विधायक रविंद्र नाथ महतो के निर्वाचन को संतोष हेंब्रम नामक व्यक्ति ने कोर्ट में चुनौती दी है.
4+