कोयलांचल में दुर्गा पूजा - 400 करोड़ बोनस के हिसाब से शुरू हो गई है बाजार की तैयारी


धनबाद (DHANBAD): कोयलांचल में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर होता है. 26 से नवरात्र शुरू है. बंगाल से सटे इलाका होने के कारण भी यहां के लोग बहुत धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाते हैं. पूजा में सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा अपने कर्मियों को बोनस देने की परिपाटी है. कोयलांचल में लगभग 350 से 400 करोड़ रुपया बोनस के मद में भुगतान होता है. इस राशि का उपयोग करने के लिए कोयलांचल का बाजार कई महीने पूर्व से ही तैयारी शुरू कर देता है. उसी हिसाब से आर्डर प्लेस किए जाते हैं, माल मंगाए जाते हैं , इस बार भी बाजार पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है.
ऑर्डर प्लेस कर दिए गए हैं, कई प्रतिष्ठानों में सामान आ भी गए हैं और लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. पहले धनबाद जिला बंगाल में ही था लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद धनबाद को बिहार का हिस्सा बनाया गया और अब तो धनबाद झारखंड में आ गया है. स्टूडेंट (आईएसएम) नीतीश शर्मा ने कहा कि इसके पहले हम धनबाद या बंगाल का पूजा नहीं देखे हैं , हां- यह अलग बात है कि सोशल मीडिया में यहां के आयोजन को देखा और सुना है. लेकिन इस बार अभी से ही लोगों में एक्साइटमेंट देख कर अच्छा लग रहा है और इस बार वह दुर्गा पूजा का पूरा आनंद लेंगे. दूसरी ओर खरीदार सोनी का कहना है कि तैयारी अभी से ही शुरू कर दिए है.
दुकानों में सामान देखकर अपने पसंद के अनुसार खरीदना अच्छा होता है. क्योंकि ऑनलाइन मार्केटिंग में कभी-कभी सामान उल्टे भी आ जाते है. दुकान कर्मी साधना का कहना है कि कोबिड के कारण 2 साल तो परेशानी हुई लेकिन इस बार अच्छी उम्मीद है और लोगों का झुकाव ज्वेलरी के तरफ कुछ ज्यादा ही है. दुकानदार सुनील नरवानी ने कहा कि इस बार पूजा के लिए पूरी तैयारी है. माल मंगा लिए गए हैं ,सभी रेंज के माल उपलब्ध है, लोअर मिडिल क्लास, मिडिल क्लास एवं अपर क्लास का पूरा ध्यान रखा गया है. वही विजय कृष्णनानी ने कहा कि पूजा की तैयारी रफ्तार पकड़ ली है और रेडीमेड गारमेंट का बाजार शुरू हो गया है और इसे अच्छा रहने की भी पूरी उम्मीद है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+