कोल्हान में कमल खिलाने का सपना! जिस चेहरे पर बाबूलाल ने खेला दांव, अब उसी ने पीएम मोदी को पत्र लिख पूर्व सीएम हेमंत की बेगुनाही का किया दावा

इस बीच सियासी जानकारों का दावा कि दरअसल शैलेन्द्र महतो के इस बदले रुख का कारण कुछ और ही है, उनकी मंशा जमशेदपुर से चुनाव लड़ने की थी, शुरु में उन्हे इस बात का विश्वास था कि इस बार उन्हे या उनकी पत्नी को जमशेदपुर संसदीय सीट से मैदान में उतारा जा सकता है, वह बाबूलाल के साथ खड़े नजर आयें, लेकिन जैसे ही टिकट का वितरण हुआ , और एक बार फिर से विद्यूत वरण महतो को जमशेदपुर से उतार दिया गया, इनके पास भाजपा के साथ रहने का कोई कारण नहीं

कोल्हान में कमल खिलाने का सपना! जिस चेहरे पर बाबूलाल ने खेला दांव, अब उसी ने पीएम मोदी को पत्र लिख पूर्व सीएम हेमंत की बेगुनाही का किया दावा