मोतीहारी(MOTIHARI) : पूर्वी चंपारण का शिक्षा विभाग आज एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इस बार चर्चा का कारण है मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल का आज 16 जुलाई को शिक्षा विभाग का निरीक्षण करने आ जाना. बता दें कि, पूर्व से निर्धारित रूटीन के अनुसार शिक्षा विभाग का जांच करने जब डीएम सौरव जोरवाल पहुंचे तो वे गुस्से से लाल हो गए. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्यो का लेखा जोखा का डाटा मांगा तो उनका हाथ खाली ही रह गया.
डीईओ ने नेटवर्क खराब होने का दिया कारण
वहीं, निरीक्षण के दौरान डीएम कार्यालयों में घूम-घूम कर बार बार डीईओ से डाटा मांगते रहे. लेकिन डीईओ द्वारा डीएम को एक भी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया गया और अंत में नेटवर्क के खराब होने के कारण डाटा नहीं निकल पाने का कारण दे दिया. इतने में डीएम गुस्से से लाल हो गए और अधिकारियो को आदेश दिया कि वे तुरंत उनके कार्यलय में डाटा लेकर पहुंचे. लेकिन शायद डीएम साहब को यह जानकारी अभी नहीं है कि, इस विभाग में तो डाटा के खेल में ही सब कुछ हो रहा है.
डेस्क बेंच में गड़बड़ी मामले की होगी जांच
बहरहाल, जिलाधिकरी ने बताया कि पूर्व से निर्धारित समय के अनुसार आज कार्यालय का जांच किया गया. लेकिन विभाग ने कोई डाटा उपलब्ध नहीं कराया. डीएम ने टोला सेवकों के बहाली पर भी कहा कि, कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जाएगी. साथ ही पहले वाले डीइओ के समय के डेस्क बेंच में गड़बड़ी मामले की जांच भी कराई जाएगी.
4+