धनबाद(DHANBAD) : बिहार के विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की पुलिस सकते में है. पूर्व मंत्री के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में उनके गांव में हत्या की गई है. यह हत्या सोमवार की रात को की गई है. हत्या की सूचना के बाद पुलिस एक्शन तेज है. लेकिन ऐसा लगता है कि यह हत्याकांड योजना के साथ की गई है. पुलिस को हत्या के बाद तीन गिलास और तीन बाइक मिले है. यह दोनों समान मर्डर मिस्ट्री को उलझा रहे है. गिलास और तीन बाइक मिलने से शंका गहरा गई है कि कम से कम से कम दो या तीन लोग हत्या में शामिल रहे होंगे. यह भी आशंका है कि हत्या में शामिल लोग परिचित रहे होंगे और हत्या के बाद घर को अंदर से बंद कर पीछे के रास्ते से निकल गए होंगे. घर अंदर से बंद होने के कारण चोरी या लूट के दौरान हत्या को भी जांच के कोण में रखा गया है.
निर्ममता के साथ की गई है जीतन सहनी की हत्या
हत्या निर्ममता के साथ की गई है और ऐसा लगता है कि जान लेने वाले गुस्से में थे. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जीतन सहनी की सोमवार की रात उनके घर में धारदार हथियार से हत्या की गई है. वह अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर नया मकान बनवा रहे थे. पिछले कुछ दिनों से रात में वह अकेले सोते थे. उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है. दोनों बेटे मुकेश और संतोष मुंबई में रहते है. जीतन सहनी के सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर लोगों को संदेह हुआ और जब पीछे से गए, तो हत्या का पता चला. वैसे, पुलिस इस घटना को गंभीरता से लिया है और दरभंगा के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या किसने की और क्यों की, यह सवाल पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. हिरासत में लिए गए दो लोग कौन है और उनसे पूछताछ में अब तक क्या पता चला है, पुलिस इसे जांच पर असर पड़ने की आशंका के कारण बता नहीं रही है.
फूल वाला फूल देने आया, तब जाकर लोगो को पता चला
जीतन सहनी हर मंगलवार को पूजा अर्चना करते थे. इसके लिए फूल वाले को फूल पहुंचाने को कहा था. मंगलवार की सुबह फूल वाला आया, लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला. फूल देने वाला चला गया और फिर बाद में आया. उसने एक दूसरे ग्रामीण के साथ तहकीकात की तो हत्या का पता चला. हत्या की खबर फैलते ही दरभंगा समेत पूरे बिहार में सनसनी फैल गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर घटना पर दुख व्यक्त किया है और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है. हत्यारे ने बड़ी निर्ममता से उनकी हत्या की है. उन्हें काट दिया गया था, जिससे उनकी आंत बाहर निकल निकल आई थी. इस घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था संभालेंगे, तो यही सब होगा. उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. कहा है कि बिहार में आतंक राज कायम हो गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+