जामताड़ा(JAMTARA): झारखंड में साइबर अपराधियों ने खुद को आर्मी का अधिकारी बताकर होटल मालिक के खाते से पैसे उड़ा लिए. बताया जा रहा है कि खाने का पेमेंट देने के लिए साइबर ठग ने फोन कर होटल मालिक को क्यूआर कोड भेजा. जैसे ही होटल मालिक ने क्यूआर कोड स्कैन किया उसके अकाउंट से एक लाख रुपए उड़ा लिए गए. जब होटल मालिक को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है. तो उसने इसकी शिकायत जामताड़ा साइबर थाने में दर्ज कराई.
खुद को बताया आर्मी का अधिकारी
होटल संचालक ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसे एक फोन किया गया औऱ फोन करने वाला व्यक्ति खुद को आर्मी अधिकारी बताया और उसे 25 जवानों के लिए खाने का ऑर्डर दिया. खाना बन जाने के बाद दोपहर में होटल संचालक ने उसी नंबर पर फोन करके बताया कि खाना तैयार हो गया है. इसके बाद होटल संचालक से खाने का फोटो भेजने के लिए कहा गया. साथ ही पैसे देने के नाम पर साइबर ठग ने एक बारकोड भेजा. बारकोड भेजने के बाद साइबर ठग ने कहा, इसे स्कैन कीजिए भुगतान खुद हो जायेगा. होटल संचालक द्वारा जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया गया उनके खाते से करीब 1 लाख रुपये निकाल लिया गया.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
होटल संचलक द्वारा जब इस बात का पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है तो होटल संचालक ने इसकी जानकारी दी जामताड़ा साइबर थाने को दी. जिसके बाद साइबर थाना कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को पकड़ने और मामले की जांच में जुट गई.
4+