टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-हजारीबाग जिले के दामोदीह में मौजूद एल्युमिनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ, जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे. हालांकि, इस हादसे में किसी और मजदूर के घायल होने की खबर नहीं है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में एल्युमिनियम के बर्तन और दूसरे सामान बनाए जाते थे. बताया जा रहा है कि कंपनी की भट्ठी में स्क्रैप गलाया जा रहा था तभी यह बलास्ट हुआ . अचानक धमाके से पास की भट्ठी में काम कर रहे दो मजदूर इसकी चपेट में आ गये जिसके बाद ही उसकी मौके पर मौत हो गयी.
बिहार के रहने वाले थे मृतक
इस धमाके में मारे गए मजदूर गया जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनके नाम रणजीत ठाकुर और सुखदेव साव हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोत इतना तेज था कि शव देखते ही दो महिला मजदूर भी बेहोश हो गयीं. लेकिन अब उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है इसके अलावा अबतक किसी औऱ मजदूर के घायल होने की सूचना नहीं है.
धमाके से उड़ी छत
इस हादसे ने कंपनी का बड़ा नुकसान देखने को मिला. भट्ठी में तैयार हो रही एल्यूमीनियम फैक्ट्री में चारो तरफ फैल गयी है. धमाका इतना जोर था कि छत पर लगा एस्बेस्टस भी हवा में उड़ गया. जहां धमाका हुआ उससे थोड़ी दूरी पर 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे. अगर यह भी भट्ठी के आसपास होते तो यह हादसा औऱ बड़ा हो सकता था.
कंपनी को किया गया सील
दोनों मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था, फिलहाल पुलिस जांच के लिए पूरी कंपनी को सील कर दी है. अब ये जांच की जा रही है कि आखिर हादसे के पीछ असली वजह क्या है . हालांकि इस धमाके के बाद आसपास के ग्रामीण की तरह की चर्चाए कर रहें है. इस एल्मुनियम फैक्ट्री में 25 से 30 मजदूर काम करते थे. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिखाई पड़े
4+