धनबाद (DHANBAD): झरिया में 18 जनवरी को निरंजन तांती की हत्या, उसके बाद 31 जुलाई को आधी रात के बाद धनंजय यादव के घर पर चढ़कर परिवार जनों के सामने निर्मम ढंग से हत्या. तरीका ऐसा कि दहल गई थी झरिया. धनंजय यादव हत्याकांड में पुलिस ने रेकी करने वाले होटल संचालक ज्ञान वर्मा उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के जिस तरीके का खुलासा किया है, उससे तो यह साफ होता है कि धनंजय यादव की हत्या सिर्फ रास्ते से हटाने के लिए ही नहीं बल्कि झरिया में दहशत फैला कर दबंगता कायम करने के लिए की गई थी. हत्यारे अगर चाहते तो विक्की के होटल में ही उसकी जान ले सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हत्याकांड के पहले वह विक्की के होटल में खाना भी खाया. विक्की भी साथ में खाया. विक्की के होटल से तड़का लेकर घर भी गया और जैसे ही वह घर पहुंचा, हत्यारे दनदनाते हुए उसके घर पहुंच गए.
हत्यारों ने पहले बम मारकर दरवाजा तोड़ा, फिर चाकू से गोदा और गोली मारकर उसका काम तमाम कर दिया. वैसे घटना की रात से ही झरिया की मिट्टी चिल्ला रही है कि रामबाबू धिक्कार ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है. इस संबंध में जो जानकारी हाथ लगी है, उसके मुताबिक हत्याकांड से पहले विक्की और पांच से छह लोग रामबाबू धिक्कार से मिलने मिर्जापुर गए थे. वहीं हत्या की योजना बनी. कैसे हत्याकांड को अंजाम देना है. उसका तरीका तय हुआ और फिर घटना को अंजाम दिया गया. धनंजय यादव की हत्या के तुरंत बाद विक्की भी उसके घर पहुंच गया ताकि किसी को कोई संदेह नहीं हो. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वह मास्टरमाइंड रहा. जिसके बाद 8 जनवरी 2023 को निरंजन तांती की हत्या के बाद से ही रामबाबू धिक्कार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ठिकाना बनाए हुए है. वह वहीं से झरिया को अशांत करने की योजना पर काम कर रहा है. निरंजन तांती और धनंजय यादव दोनों सिंह मेंशन के समर्थक बताए जाते थे जबकि रामबाबू धिक्कार रघुकुल का सपोर्टर कहा जाता है. बहरहाल इन दोनों घटनाओं से झरिया रह कर उबाल रही है. अभी 3 दिन पहले ही सड़क जाम की गई थी. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था. लोक आक्रोशित थे. उनका कहना है कि पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है .नतीजा है कि हत्यारों का मनोबल अभी भी बढ़ा हुआ है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरो
4+