टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 3 दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.वहीं लोगों को शीतलारी की दोहरी मार पड़ रही है. श्रीनगर और हिमाचल जैसे हिल स्टेशनों पर हो रही बर्फबारी की वजह से झारखंड पर इसका असर देखा जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की ओर से आने वाली बर्फीली हवाएं लोगों की कनकनी बढ़ा रही है. जिससे खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है.
आज शीतलहरी को लेकर पूरे राज्य में IMD का येलो अलर्ट
वहीं आज यानी गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज पूरे झारखंड में शीतलहरी को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो राज्य में जबरदस्त शीतलहरी का प्रकोप है. वहीं सुबह में धूंध और कोहरा देखने को मिल रहा है. दोपहर में अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. वही आज की बात करें, तो आज शीतलहरी के साथ ओस भी गिरेगी, जिससे लोगों को शाम के समय सावधान रहने की जरूरत है.
खास तौर बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरुरत
मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से सतर्क किया जा रहा है और बुजुर्गों और खासर बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.वरना ब्रेन स्ट्रोक जैसी समस्या हो सकती है .अगर आपको जरूरी ना हो तो शाम के 6:00 बजे घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें. वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाये तो अधिकांश जिलों में जबरदस्त शीतलहरी देखी गई. आलम यह था कि दोपहर के समय भी सड़के सुनसान दिखी.
4+