टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जर्मनी से शिकस्त खा गयी. भारतीय लड़कियों ने रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में मैच के आखिरी मिनट तक लड़ाई लड़ी . मैच खत्म होने से पहले जर्मनी के साथ 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद मुकबला पेनल्टी शूट आउट में हुआ, जिसमे भारत जर्मनी से पार नहीं पा सका और 3-4 से मुकाबला हार गयी. जर्मनी इस जीत के साथ ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया और अब फाइनल में अमेरिका से भिड़ेगी. जो आज जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में होगा
जर्मनी-इंडिया के बीच जोरदार भिड़ंत
मुकाबले के शुरुआत में ही ऐसा लगा कि मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमे लय में नजर आ रही थी.मैच का पहला गोल जर्मनी ने दागा और उसने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से बॉल जाल में पहुंचा दिया . हालांकि, यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं चली, क्योंकि 27वें मिनट में भारत ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
जर्मनी ने चौथे क्वार्टर में फिर ताबतोड़ अटैक भारत के खेमे में करना शुरु कर दिया . इसी का नतीजा 57वें मिनट में देखने को मिला. जब मैच दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-1 से आगे कर दिया. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के हाथ से यह मैच निकल ही गया हो . लेकिन, लेकिन 59वें मिनट में भारत ने एकबार फिर गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. आगे फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ, जिसमे भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी.
आज जापान से भिड़ेगा भारत
अब भारत के सामने ओलंपिक का टिकट पाने के लिए एक मौका और हैं. तीसरे स्थान के मैच के लिए मेजबान टीम जापान से भिड़ेगी . भारत का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई पड़ रहा है. दरअसल, पिछले साल इसी ग्राउंड में ही एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ने जापान को करारी मात दी थी. लिहाजा, मनोवैज्ञानिक तौर पर भी मेजबान मजबूत स्थिति में है. देखा जाए तो ये मैच भारत औऱ जापान दोनों के लिए बेहद ही निर्णायक और करो या मरो वाला है. क्योंकि, किसी के लिए भी मात ओलंपिक में शिरकत करने के ख्वाब से दूर कर देगी.
भारत को अगर जीत पक्की करनी हैं, तो अपनी पुरानी गलतियों को फिर से काम करना होगा. सर्किल में पहुंचने के बाद बॉल को जाल में पहुंचाना होगा . पेनल्टी कॉर्नर को भी गोल में तब्दील करना होगा. इसके साथ ही डिफेंस को मजबूत करना होगा. ताकि विरोधियों को गोल दागने में दिक्कत महसूस हो
4+