धनबाद में गणेश पूजा की धूम, दर्शनीय प्रतिमा और मोहक पंडाल बने आकर्षण के केंद्र


धनबाद (DHANBAD): कोरोना से राहत मिलते ही हर पर्व-त्यौहार बड़े उत्सव के रूप में लोग मना रहे हैं. पिछले 2 साल से कोई त्यौहार नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस साल बिना पाबंदी के त्यौहार मना रहा है. इसी कड़ी में धनबाद में गणपति उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सबसे बड़ी पूजा डिगवाडीह में होती है, जहां मेला भी लगता है. हर मोहल्ले और कस्बों में गणेश उत्सव की धूम है.
जगह-जगह गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. धनबाद के मनईटांड़ बैंक कालोनी स्थित श्रीश्री गणेश पूजा समिति की ओर से बुधवार को गणपति उत्सव का आयोजन किया गया. गणेश पूजा का प्रारंभ प्राण प्रतिष्ठा, अनुष्ठान के साथ किया गया. समिति के कोषाध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि समिति की ओर से सभी सदस्यों की सहभागिता से गणेश पूजा इस बार बहुत धूमधाम से किया जा रहा है. दर्शनीय प्रतिमा ,आकर्षक पंडाल व नवीनतम साज सज्जा इसकी खासियत है.
4+