नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले के सभी आरोपी क्यों हुए बरी जानिए


रांची(RANCHI) - रातू थाना के रिंग रोड पर एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. यह घटना काफी संवेदनशील रहा था. इस घटना के बाद काफी हल्ला हंगामा हुआ. पुलिस ने ही रिंग रोड पर एक नाबालिग को एक कार से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था. कार में सवार सभी आरोपियों को दबोचा था. कार में सवार सभी पांच आरोपियों को पुलिस उपाधीक्षक अंकिता ने गश्ती के दौरान पकड़ा था. नाबालिग लड़की नग्न अवस्था में बरामद की गई थी. कोर्ट ने साक्ष्य और गवाह के अभाव में सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया है.अभियोजन पक्ष के आठ गवाह गुजरे लेकिन आरोपियों पर गुनाह तय नहीं हो पाया. जबकि पुलिस ने ही इस मामले को पकड़ा था. लेकिन आरोप सिद्ध नहीं कर पाई. यह एक विफलता पुलिस के स्तर पर मानी जा रही है.
4+