धनबाद(DHANBAD): धनबाद की झरिया शुक्रवार की रात धधकने से बच गई. लोगों का साहस और फायर ब्रिगेड की सक्रियता ने संभावित एक बड़ी घटना को टाल दिया गया. वैसे भी, धनबाद पर अग्नि की वक्र दृष्टि चल रही है. चिंगारी को थोड़ी सी भी जगह मिलती है तो आग विकराल रूप धारण कर लेती है. झरिया के ऊषा टॉकीज के पीछे के बोरा गोदाम में शुक्रवार की देर रात को अचानक आग भड़क गई. आग लगने से अगल-बगल के आवासीय परिसर में अफरा- तफरी मच गई.
पूरे इलाके में मैच गई थी अफरा तफरी
लोग अपने-अपने प्रयास से पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान आग की लपटें तेज होने लगी. घटना की सूचना बनियहीर के दमकल विभाग को दी गई. दमकल गाड़ी भी पहुंची, लगभग 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बोरा गोदाम के मालिक श्रवण साव के अनुसार गोदाम बंद कर वह अपने बोरा पट्टी स्थित स्थित आवास चले गए थे. झरिया पुलिस और आसपास के लोगों ने लगभग 3:00 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया कि आग विकराल रूप ले चुकी है. दमकल वाले और अगल-बगल के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे.
गोदाम में रखे पूरे बोरे और घर जल गए
आग लगने के कारण गोदाम में रखे पूरे बोरे और घर जल गए है. आग कैसे लगी, लगी या लगाई गई, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है. गोदाम मालिक का कहना है कि बहुत दिनों से वह यहां गोदाम रखे हुए है. किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. आग किस वजह से लगी, इसका पता लगाया जाएगा. धनबाद जिले में आग का खौफ इतना है कि सूचना मिलते ही लोग डर जाते है. हाजरा क्लीनिक और आशीर्वाद टावर की घटनाएं लोगों की आंखों के सामने नाचने लगाती है. दोनों घटनाओं में 19 लोगों की जान चली गई थी. इन घटनाओं ने धनबाद से लेकर रांची तक और रांची से लेकर दिल्ली तक शोर मचाया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+