दुमका(DUMKA): दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के 11 बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी.दुमका जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना लगातार घट रही थी.
सीसीटीवी लगने के बाद भी नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शहर के चौक चौराहे पर सीसीटीवी लगाए गए.इसके बाबजूद बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा था. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद भी होता था, लेकिन इससे पुलिस को ज्यादा मदद नहीं मिलती क्योंकि घटना को अंजाम देते समय चोर अपना चेहरा ढ़ककर रखता था. नतीजा एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा और जरमुंडी एसडीपीओ ए एन सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
चार युवकों को दो संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया
22 दिसंबर 2023 को एसपी को प्राप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस, दिग्घी थाना एवं रामगढ़ थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में चार युवकों को दो संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ रसिकपुर रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया. युवकों से पुछताछ एवं जांचोपरांत पाया गया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी का है. जिसके आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. इन युवकों से पुछताछ के बाद स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी के अन्य 9 मोटरसाइकिल की बरामदगी गठित टीम के द्वारा पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र से की गई. बरामद मोटरसाइकिल में से दुमका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी किए गए वाहन भी शामिल है.
अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन
गठित टीम के द्वारा अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया. विशेष छापामारी दल अभी भी सीमावर्ती जिलों के अलावे पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी कर रही है. निकट भविष्य में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी के अन्य मोटर साईकिल की बरामदगी संभावित है.गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मुकेश कुमार मिर्धा, आदित्य रौशन, रोबिन पाल उर्फ प्रोबिन एवं महरूम शेख है। मुकेश कुमार दुमका जिला के रामगढ़ थाना के लोहारडीह गांव का रहने वाला है जबकि अन्य तीन युवक पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+